This blog will contain the articles related to Entrepreneurship and human resources.
Saturday, August 14, 2010
Superb Thoughts in HINDI
१ ना हो सुबह जिसकी ऐसी कोई रात नहीं
अटल हो इरादे तो मुस्किल कोई बात नहीं
फुर्सत से मिली है तो जी भर के जिले ये जिंदगी
ये जिंदगी है कोई खैरात नहीं ।
२ पोच कर अश्क अपने
आँखों से मुस्कुराओ तो कोई बात बने
सर झुकाने से कुछ नहीं होता
सर उठाओ तो कोई बात बने।
३ जिंदगी में सदा हस्ते रहो
हसना जिंदगी की ज़रूरत है
जिंदगी में जिओ तो इस अंदाज़ से जिओ
तुम्हे देखकर मुझे भी लगे की जिंदगी कितनी खूबसूरत है।
४ मंजिल उन्ही को मिलती है
जिनके सपनो में जान होती है
पंखो से कुछ नहीं होता
होअस्लो से उड़ान होती है।
धन्यवाद् ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment