१) “ अछि ज़िन्दगी जीने के दो तरीके हैं ..
1] जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो ..
या फिर
2] जो हासिल हुआ है उसे पसंद करना सीख लो ॥”
२)“बीरबल को अकबर ने कुछ ऐसा लिखने को कहा जिसे ख़ुशी में पढो
तो गम हो और गम में पढो तो ख़ुशी हो ..
बीरबल ने लिखा - "ये वक़्त गुज़र जाएगा !"
३) “वक़्त कहता है के फिर नहीं आऊंगा ,
तेरी आँखों को अब न रुलाऊंगा ,
जीना है तो इस पल को जी ले ,
शायद मैं कल तक न रुक पाऊंगा ..”
४)“अपने भगवन को कभी ये मत बताओ के आपकी तकलीफ कितनी बड़ी है ..
अपनी तकलीफ को ये बताओ के आपका भगवन कितना बड़ा है ... ”
५)“एक दिन बीमारी ने दौलत से कहा - 'तुम कितनी खुशनसीब हो ! हर कोई तुम्हे पाने की कोशिश करता है ..और मैं कितनी बदनसीब हूँ .. के हर शख्स नुझ्से दूर भागता है ..'
दौलत बोली - 'खुशनसीब तो तुम हो ! जिसे पाके लोग देने वाले खुदा को याद तो करते हैं ..मैं बदनसीब जिसे पा कर लोग देने वाले को ही भूल जाते हैं .. ”
६)“बहुत कुछ सिखा जाती है ज़िन्दगी ,
हंसा के रुला जाती है जिंदगी ..
जी सको जितना उतना जी लो दोस्तों ,
क्युकी बहुत कुछ बाकी रहता है , और ख़तम हो जाती है जिंदगी ..”
७)“ जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है ,
कभी हंसती कभी रुलाती है ..
पर जो हर हाल में खुश रहते हैं ,
जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है ..”
८)“ तारों में अकेला चाँद जगमगाता है ,
मुश्किलों में अकेला इंसान ही डगमगाता है ,
कांटो से मत घबराना मेरे दोस्त ,
क्युकी काँटों में ही एक गुलाब मुस्कुराता है ..”
९)“ चेहरे की हंसी से हर गम छुपाओ ,
बहुत कुछ बोलो पर कुछ न बताओ ,
खुद न रूठो कभी पर सबको मनाओ ,
राज़ है ये जिंदगी का बस जीते चले जाओ .. ”
१०)“ अगर कोई आपका दिल दुखाये तो उसका बुरा मत मानना !
क्युकी ये कुदरत का नियम है के जिस पेड़ पर सबसे ज्यादा मीठे फल होते हैं उसीको सबसे ज्यादा पत्थर लगते हैं .. ”
SOURCE:
http://www.whereincity.com/contributions/sms/hindi/motivational-sms.htm
No comments:
Post a Comment